नूरपुर में सड़क इतनी खराब, हो सकती है कभी भी दुर्घटना

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
हिमाचल प्रदेश के नूरपुर विधान सभा क्षेत्र के नूरपुर नगर परिषद के नायाजपुर में एक निजी रेस्टोरेंट के नजदीक पठानकोट मण्डी NHAI की सड़क की हालत इतनी खराब है कि जहा पर 24 घंटे दुर्घटना होने की सम्भवना सदा रहती है। आज स्थानीय लोगों का इस विषय में कहना है कि प्रदेश में पाच साल बीजेपी सरकारी के कैबिनेट मंत्री रहे। लेकिन सम्बन्धित विभाग ने जनहित में इस समस्या का समाधान नहीं किया। आज हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है लेकिन सरकारी तंत्र सरकार की व्यवस्था परिवर्तन को जनहित में अभी तक अमलीजामा नहीं पहना सका।

लोगों ने आज मुख्य मंत्री से दुखी होकर निवदेन किया है कि वह इस मामले में जिला प्रशासन व सम्बन्धित विभाग को आदेश दें कि जनहित में इस समस्या का समाधान किया जाए। गौरतलब है कि इस मार्ग से सरकारी तंत्र की सरकारी गाड़ियों का काफिला इस जर्जर मार्ग से रोजाना गुजरता है फिर भी किसी सरकारी विभाग ने इस पर कोई गोर नहीं किया। लोगो का कहना है कि बीजेपी विधायक की गाड़ियां भी इस मार्ग से आती जाती है लेकिन विधायक बनने के बाद इस पर कोई गोर आज तक नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें: महिलाओं को दिया डेयरी फॅार्मिंग और स्किल डेवलपमेंट का प्रशिक्षण

इस मामले में कांग्रेस भी लोगों के दिलो ठीक नहीं दिख रही है। कांग्रेस की चुपी नूरपुर में क्या गुल खिलाएगी यह समय बताएगा। कुछ लोगों का कहना है कि नूरपुर के लोगों ने BJP विधायक रणवीर सिंह को भारी वोटो से चुनाव जीता कर शिमला भेजा है। लोगो का कहना यह भी है कि जब चुनाव आते हैं तब सभी प्रत्याशी इस मामले में वोट की खातिर आश्वसन देते हैं बाद किसी ने भी इस पर कोई गोर आज तक नहीं किया। इस मामले में सम्बन्धित विभाग के प्रोजेक्ट मैनेजर का कहना है कि मीडिया दारा यह बात उनके नोटिस में आई है तुरन्त इस समस्या का समाधान तरीके से किया जायेगा।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें