नूरपुर नगर परिषद में चुने गए चार पार्षद, चर्चित अटकलों पर लगा विराम

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
हिमाचल प्रदेश सरकार ने अभी हाल में नूरपुर नगर परिषद में चार नए नगर पार्षदों की मनोनीत नियुक्ती करके इस मामले में नूरपुर में चर्चित अटकलों पर विराम लगा दिया है। ये नगर पार्षद नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन की शिरकत में शहर की जनहित आवाज को सरकार तक हाउस की बैठक में रखेंगे। इनमे मुख्यता पूर्व में रहे नगर पालिका अध्यक्ष निक्का राम व हरनाम सिंह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सैनिक व पवन शर्मा (रोड़ा) वूलन शाल वाले व गुलशन चौधरी वार्ड कॉन्ट्रैक्टर है।

इन चारो नए मनोनीत पार्षदों ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू व कांग्रेस के विधायक अजय महाजन का आभार व्यक्त किया है। अजय महाजन ने इस मामले में दिया सूझ बूझ का परिचय। कुछ ही दिनों बाद सरकार के आदेश पर नगरपरिषद हाल में एसडीएम नूरपुर की उपस्थिति में इन मनोनीत पार्षदों को शपथ ग्रहण करवाई जाएगी। गोरतलब है कि इन चार मनोनीत पार्षदों में एक पार्षद ऐसा भी है जिसको बीजेपी सरकार में इस नगर पालिका का मनोनीत पार्षद मनोनीत किया गया था। इनमे दो पार्षद किसी समय जनता के माध्यम से चुनकर इस पालिका में लोगो की सेवा करते रहे है।

यह भी पढ़ें: शिवालिक इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल में स्वच्छता बारे छात्रों को किया जागरूक

उधर इस मामले में में लोगो में अनेकों प्रकार की चर्चाओं को लेकर शहरी कांग्रेस सगठन नूरपुर में काफ़ी मनमुटाव देखने को मिला है। कुछ लोग शहर के इसलिए खुश हैं कि इस पालिका में कुछ पार्षद अनुभवी है जिससे हाउस में कांग्रेस के तीन पार्षदों को सजवनी मिलेगी। गौरतलब है कि इस समय नगर पालिका में बीजेपी के 6 नगर पार्षद व कांग्रेस के 3 नगर पार्षद से जुड़े हैं जबकि नूरपुर नगर पालिका में पार्षदों की संख्या केवल 9 है। इन मनोनीत पार्षदों को मिलाकर कांग्रेस की संख्या भी 6 हो जाएगी।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें