राहत : रत्ती की महिला के संपर्क में आए 4 में से 3 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव

corona negative
corona negative

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ रहे मामलों से सरकार व प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। इसको लेकर प्रदेश में कोविड-19 सेंपलिंग पर भी जोर दिया जा रहा है। इसके अंतर्गत बीते 20 मई को जिला मंडी के रत्ती की कोरोना पाजिटिव अशोका रानी की कांटेक्ट हिस्ट्री में आए सुंदरनगर से संबंधित 4 लोगों के कोविड-19 सेंपल लिए गए थे। इनमें से एक सेंपल स्थानीय प्राइवेट डायलिसिस सेंटर में कार्यरत टेक्नीशियन का था।

वहीं इन सेंपलों में से 3 की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है जो नेगेटिव है और अभी डायलिसिस टेक्नीशियन की रिपोर्ट आना शेष है। पुष्टि करते हुए एसएमओ सुंदरनगर चमन सिंह ठाकुर ने कहा कोविड-19 पाजिटिव महिला अशोका रानी की कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर सुंदरनगर शहर से भी 4 सेंपल लिए गए थे। उन्होंने कहा कि इनमें से 3 के सेंपल नेगेटिव आए हैं। चमन सिंह ठाकुर ने कहा कि कोविड पाजिटिव मरीज की कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार डायलिसिस सेंटर के टेक्नीशियन के लिए गए सेंपल की रिपोर्ट आनी शेष है।