कोरोना अपडेट : महाराष्ट्र से लौटे मां व दो बेटे पॉजिटिव

पूजा शांडिल्य। ऊना

जिला में देर रात कोरोना वायरस की 3 नए मामले सामने आए हैं। पीड़ित सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। जिनमें एक महिला व उसके दो पुत्र शामिल हैं। यह सभी लोग 17 मई को महाराष्ट्र से टैक्सी के माध्यम से हिमाचल लौटे हैं। ऊना पहुंचने पर इन सभी लोगों को ऊना के ही सर्किट हाउस में संस्थागत संगरोध में रखा गया था। इन सभी की सैंपलिंग ऊना पहुंचने के 5 दिन बाद की गई थी। जिसमें इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को 76 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें 73 की रिपोर्ट नेगेटिव रही है, जबकि तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह सभी लोग ऊना के बंगाणा उपमंडल मुख्यालय के साथ लगते गांव के निवासी हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से पीड़ित महिला की उम्र 47 वर्ष है, जबकि उसके दोनों बेटे 26 और 23 वर्ष के हैं। इन सभी लोगों को ऊना के सर्किट हाउस स्थित इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन से हरोली के खड्ड स्थित कॉविड केयर सेंटर भेजा जा रहा है।

इससे पूर्व शनिवार शाम को ही बंगाणा उपमंडल के प्रोइयां वनव का एक युवक कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था। यह युवक अपने भाई की शादी के लिए बारात के साथ 21 मार्च को ऊना से कोलकाता गया था, वहां से यह बारात 15 मई को ऊना लौटी है।