आउटसोर्सिंग कर्मियाें काे नहीं मिला चार माह का वेतन

नीरज शर्मा। नगराेटा बगवां

पुलिस थानों व चौकियों पर आउटसोर्सिंग कार्यरत कुक और सफाई कर्मचारियों को वेतन न मिलने परेशान उन्होंने कहा की अप्रैल, मई, नवंबर व दिसंबर का वेतन नहीं मिला। आज जिला कांगड़ा से विभिन्न पुलिस थानों व चौकियों में आउटसोर्सिंग कार्यरत कुक और सफाई कर्मचारी नगरोटा बगवां में एकत्रित हुए। इन्होंने कहा की हम लोगों ने कोरोनाकाल में दिन-रात थाने में तैनात कर्मियों के लिए कार्य करते रहे, लेकिन आज हमारी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई हैं। चार महीने का वेतन अभी तक हमें नहीं मिला है, जिस कारण हमें अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है। कईयों के बच्चों की फीस जमा नहीं हो सकी है।

उन्होंने बताया कि 7098 रुपए हमें मिलते हैं। पहले से ही हमारा इन पैसों से गुजारा नहीं हो पाता है। सरकार से मांग करते हैं कि आउटसोर्सिंग के अंदर जो ठेकेदार हैं, उन्हें जल्द वेतन देने के आदेश दिए जाएं, ताकि हम लोग इस बुरे समय से निकल सके।

आज की बैठक में जिला कांगड़ा के अमर सिंह पुलिस चौकी टांडा, राजेश कुमार थाना कांगड़ा, अतुल धीमान थाना गगल, विकास थाना लंबागाव, विनोद कुमार थाना बैजनाथ, प्रवीण कुमार थाना ज्वालाजी, निशांत कुमार नगरोटा बगवां, संतोष कुमार पुलिस चौकी मुल्थान, अनूप शर्मा चौकी चढ़ियार, सतीश कुमार चौकी लगड़ू बैजनाथ, विक्की कुमार व रीना कुमारी गगल थाना से पहुंचे हुए थे।