उच्च स्तरीय अंतर मंत्रालय केंद्रीय दल ने ली नुक्सान की रिपोर्ट

एसके शर्मा। हमीरपुर

बीते मॉनसून सीजन के दौरान हुए नुक्सान का जायजा लेने के लिए वीरवार को एक उच्च स्तरीय अंतर मंत्रालय केंद्रीय दल ने हमीरपुर जिले का दौरा किया। कृषि मंत्रालय के कृषि विभाग के निदेशक विपिन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आए इस तीन सदस्यीय दल में भूतल परिवहन मंत्रालय के अधिकारी वरुण अग्रवाल और वित्त मंत्रालय के अधिकारी महेश कुमार भी शामिल थे।  एक दिवसीय दौरे के दौरान केंद्रीय दल ने सबसे पहले बड़सर उपमंडल के गांव जब्बल खैरियां में हुए नुक्सान का जायजा लिया तथा इसके बाद जिला मुख्यालय में हमीर भवन में जिला के अधिकारियों के साथ बैठक करके नुक्सान की विस्तृत रिपोर्ट ली। दल के समक्ष विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने बताया कि बीते मॉनसून सीजन में जिला में लगभग 58 करोड़ रुपये की क्षति हुई है। लोक निर्माण विभाग की सडक़ों का लगभग 32 करोड़ रुपये, जलशक्ति विभाग की पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं का लगभग 23 करोड़ और बिजली बोर्ड की लाईनों एवं ट्रांसफार्मरों का लगभग 63 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है।

इसके अलावा पारंपरिक फसलों को लगभग एक करोड़ रुपये और बागवानी क्षेत्र को करीब 20 लाख रुपये की क्षति पहुंची है। भारी बारिश के कारण पेयजल एवं सिंचाई की कुल 57 योजनाएं प्रभावित हुई हैं। इनके अलावा मकानों और अन्य निजी संपत्तियों का भी लगभग 91 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है। बैठक के दौरान केंद्रीय दल के सदस्यों ने विभागीय अधिकारियों से भी नुक्सान का विस्तृत ब्यौरा लिया। इस अवसर पर एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, एडीएम जितेंद्र सांजटा, सहायक आयुक्त राजकृष्ण ठाकुर, जिला राजस्व अधिकारी देवराज भाटिया, जलशक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक गर्ग, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एनपीएस चौहान, कृषि विभाग के उपनिदेशक जीत सिंह ठाकुर, उद्यान विभाग के उपनिदेशक आरएल संधू और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक के बाद दल के अधिकारियों ने कोट-चौरी मार्ग पर पुंघ खड्ड में जलशक्ति विभाग की उठाऊ पेयजल योजना और अवाहदेवी बाईपास सडक़ का भी निरीक्षण करके नुक्सान का जायजा लिया।