औवेसी का केंद्र सरकार पर वार, चीन की घुसपैठ और तेल कीमतों की बढ़ौतरी पर पीएम की चुप्पी क्यों

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

हैदराबाद की एक रैली को संबोधित करते हुए औवेसी ने केंद्र सरकार पर निशान साधा उन्होंने ने कहां कि देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों और कश्‍मीर की टार्गेट किलिंग पर पीएम मोदी चुप्पी साधे क्यों बैठे है। उन्‍होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी दो मुद्दों पर कभी नहीं बोलते हैं। पहला पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों और दूसरा लद्दाख में हमारी सीमा के अंदर मौजूद चीन की सेना पर है।

उन्‍होंने कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर में हमारे नौ जवान शहीद हो गए और 24 अक्‍टूबर को भारत पाकिस्‍तान के साथ टी-20 मैच खेलेगा। उन्‍होंने ये भी कहा कि देश में तेल के दाम आसमान छू रहे हैं लेकिन पीएम साहब कहते हैं कि मित्रों चिंता मत करो। औवेसी ने कहा कि जब पाकिस्‍तान ने पुलवामा हमला किया था तब पीएम ने कहा था कि घर में घुसकर मारेंगे। तब हमने भी कहा था कि घर में घुसकर माकूल जवाब दो।

लेकिन अब चीन हमारे घर में घुसकर बैठा है और सरकार चुप है। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान के साथ सीजफायर क्‍यों किया। अनुच्‍छेद 370 पर उन्‍होंने कहा कि जब कश्‍मीर से ये खत्‍म किया गया तब कहा गया था कि इससे काफी बदलाव आएगा, लेकिन अब वहां पर क्‍या हो रहा है। कश्‍मीर में टार्गेट किलिंग हो रही है जो मौजूदा केंद्र सरकार की नाकामी है। उन्‍होंने कहा कि केंद्र के पास आतंकवाद से निपटने की कोई नीति ही नहीं है।