ब्रेकिंग: खड्ड में पैर फिसलने से 19 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी के सुंदरनगर में एक 19 वर्षीय युवक की पांव फिसलने के कारण खड्ड में डूबने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। मामला सुंदरनगर विकास खंड की ग्राम पंचायत भनवाड़ में पेश आया है। जानकारी के अनुसार भनवाड़ गांव का रहने वाला गोपाल पुत्र ज्ञान चंद घास लेने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान पैर फिसलने के कारण साथ लगती पांडुपैर खड्ड में गहरे पानी में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। इसके उपरांत काफी समय के बाद स्थानीय लोगों द्वारा गोपाल को कड़ी मश्क्कत के बाद पानी से बाहर निकाला गया। मामले की सूचना मिलते ही सुंदरनगर पुलिस थाना टीम मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक ने आईटीआई की हुई थी और प्राइवेट कार्य करता था। गोपाल अपने पीछे माता-पिता और एक छोटे भाई को छोड़ गया है।

वहीं मृतक के परिवार को ढांढस बांधने के लिए शव गृह सुंदरनगर में स्थानीय विधायक राकेश जंवाल भी पहुंचे। प्रशासन द्वारा मृतक के परिवार को 20 हजार रुपए फौरी राहत के तौर पर भी दे दिए गए हैं। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सुंदरनगर कमलकांत ने कहा कि बुधवार को भनवाड़ के रहने वाले एक 19 वर्षीय युवक की घास काटने के दौरान खड्ड में डूबने से मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। कमलकांत ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।