बद्दी में चर्चा का विषय बनी पाकिस्तान कॉलोनी

उज्ज्वल हिमाचल। बद्दी
बद्दी के भूपनगर पंचयात में पाकिस्तान नाम की कॉलोनी होने की अफवाह आज कल सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसके चलते आज पुलिस अधीक्षक बद्दी मोहित चावला और एएसपी रमेश शर्मा सहित थाना प्रभारी राकेश रॉय की टीम ने बद्दी के भूपनगर स्थित उक्त कॉलोनी का निरीक्षण करने पहोंची। वही निरीक्षण के दौरान एसपी बद्दी ने कहा कि भीष्म नामक युवक ने पाकिस्तान कॉलोनी की अफवाह उठाई है। ऐसी कोई भी कॉलोनी नही पाई गई।

एसपी ने कहा कि भूपनगर पंचयात में कुछ स्थानीय लोगों ने किराए के लिए मल्टी स्टोरी मकान बनाए हैं। जिन मकानों को लोगों ने अपने हिसाब से कॉलोनी के नाम दिए हैं। भीष्म नाम के युवक ने इस कॉलोनी को पाकिस्तान कॉलोनी का नाम देकर झूठा भ्रम फैलाया है। कुछ दिन पूर्व एक कोरियर आया था। जिस पर कॉलोनी का नाम पाकिस्तान कॉलोनी लिखा हुआ था जो कि फर्जी पता था। जिसको लेकर पुलिस जांच में पाया गया कि पाकिस्तान कॉलोनी के नाम से यहां पर कोई भी कॉलोनी नहीं है।

यह भी पढ़ें: कालका-शिमला का सफर होगा अब आसान, ट्रैक पर दौड़ेगी तीन बोगी वाली ट्रेन

बता दें यह फर्जी पता है जिसको लेकर भीष्म नाम के युवक से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है और एसएसपी बद्दी ने कोरियर एजेंसी वालो को खास हिदायत दी है की फर्जी पते वाले कोरियर को वेरीफाई करके लिया जाए अन्यथा उसे वापिस लौटाया जाए। इस तरह आपत्तिजनक नाम से कोई कोरियर आये तो पुलिस को सूचित करें।
वही मौके पर पहुचे वार्ड पंच का कहना है कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा झूठा पता बताकर इस तरह का भ्रम फैलाया जा रहा है। भूपनगर पंचयात में पाकिस्तान नाम की कोई कॉलोनी नही है।

संवाददाताः सुरिंदर सिंह सोनी 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें