डॉ. कनिका धवन ने गणित विषय पर हासिल की पीएचडी की डिग्री, इलाके में खुशी की लहर

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर के निवासी बृजमोहन धवन की बेटी डॉ. कनिका धवन ने गणित विषय में पीएचडी की डिग्री हासिल कर इलाके का नाम रोशन किया है। कनिका धवन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नूरपुर पब्लिक स्कूल व डीएबी स्कूल बागनी से प्राप्त करने के बाद राजकीय आर्य डिग्री कॉलेज नूरपुर से बीएससी की डिग्री हासिल की। तथा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से एमएससी की डिग्री प्राप्त की। एमएससी करने के बाद कनिका धवन ने एनआईटी हमीरपुर से पीएचडी की डिग्री हासिल की।

यह भी पढ़ें: बद्दी में चर्चा का विषय बनी पाकिस्तान कॉलोनी

बीते दिनों एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रो. हीरालाल मुरलीधर सूर्यवंशी ने हमीरपुर में आयोजित एक समारोह में कनिका धवन को पीएचडी की डिग्री भेंट की। डॉ. कनिका धवन के पिता बृजमोहन धवन नूरपुर में अपना व्यवसाय करते हैं तथा उनकी माता रजनी धवन ग्रहणी है, उनके छोटे अर्जुन धवन भी एनआईटी हमीरपुर से एमबीए कर रहे हैं। वर्तमान में डॉ.कनिका धवन शुलिनी विश्वविद्यालय सोलन में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु आरके वत्स, माता-पिता व शिक्षकों को दिया है। डॉ कनिका धवन स्व देश राज धवन की पौत्री है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें