राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ का धरना प्रदर्शन शिमला में नौवें दिन भी जारी

उज्जवल हिमाचल। शिमला
राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ का धरना प्रदर्शन शिमला में नौवे दिन भी जारी है। राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ बैकलॉग भर्तियों की त्रुटियों के चलते एकमुश्त भर्ती की मांग कर रहा है। इस मांग को जब तक नहीं माना जाता है तब तक यह धरना जारी रखा जाएगा।

यह भी पढ़ेंः डॉ. कनिका धवन ने गणित विषय पर हासिल की पीएचडी की डिग्री, इलाके में खुशी की लहर

दृष्टिहीन संघ के सदस्यों का कहना है कि वह पिछले 9 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार का कोई भी नुमाइंदा उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है। पिछली सरकार में भी उन्हें आश्वासन ही मिले अब भी आश्वाशन ही मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका धरना प्रदर्शन मांगे न पूरी होने तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह 2008 में भर्ती मेले को लगाया गया था वैसे अब भी मेले का आयोजन किया जाए।

ब्यूरो रिपोर्ट  शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें