हिमाचल में मिले पहली बार पाकिस्तान के मोबाइल सिग्नल, बदल रहा मोबाइल का टाइम टेबल व अन्य

उज्जचल हिमाचल। धर्मशाला

कांगड़ा जिले में पाकिस्तान टेलीकॉम कंपनी का मोबाइल सिग्नल  डिटेक्ट हुआ है. शुक्रवार को कुछ ट्रैक्कर्स के फोन पर ये सिग्नल मिले हैं. इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई है । धर्मशाला पुलिस के अनुसार, कुछ ट्रैक्सर्स की ओर से पुलिस को सूचना दी गई थी कि उनके मोबाइल में एक दम से भारतीय समय बदल गया और फोन पर पाकिस्तान का स्टेंडर्ड टाइम दिखने लगा था। न्यूज एंजेसी एएनआई के के अनुसार, कांगड़ा जिले के एसपी विमुक्त रंजन ने बताया कि टेलीक़ॉम कंपनी को इस बाबत सूचना दी गई है, ताकि मामले की जांच की जा सके. एसपी विमुक्त रंजन ने बताया कि बीते सप्ताह हमें कुछ ट्रैकर्स ने सूटचना दी थी कि उनके मोबाइल में पाकिस्तान के सिग्नल डिटेक्ट हुए हैं और उनके फोन का समय पाकिस्तान का समय दिखाने लगा था. टेलीक़ॉम कंपनिया मामले की जांच कर रही हैं।

हिमाचल में पहला मामला
बता दें कि हिमाचल में इस तरह का यह पहला मामला है। यहां पर इस पहले कभी पाकिस्तान के सिग्नल डिटेक्ट नहीं हुए हैं। हालांकि, पंजाब के सहहदी जिलों में इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. इसके अलावा, हिमाचल में पाकिस्तानी गुब्बारे कई बार मिले हैं