प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कांगड़ा के 14 पात्र परिवारों को मिलेगा लाभ

भाजपा नेता मुनीष बोले, केंद्र की योजना से पात्र हो रहे लाभान्वित

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

केंद्र की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कांगड़ा के कई पात्र परिवार लाभान्वित हुए हैं। इसी कड़ी के तहत भाजपा नेता मुनीष शर्मा ने बताया कि कई लाभार्थियों को इस योजना के स्वीकृति आ गए हैं । मुनीष शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की इस योजना से आज कई परिवार लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांगड़ा में लगभग 14 लाभार्थी चयनित हुए हैं।

  • प्रदेश का एकसमान विकास करवा रहे मुख्यमंत्री

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पात्र परिवारों को 1 लाख 85 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है जिसमें 40 प्रतिशत हिस्सा प्रदेश और 60 प्रतिशत हिस्सा केंद्र की ओर से व्यय किया जाता है। इस अवसर मुनीष शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश के हर वर्ग का एकसमान विकास करवा रहे हैं और हर पात्र परिवार को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।