अस्मिता खेलो इंडिया में पलक राणा ने हासिल किया सिल्वर मैडल

उज्ज्वल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां की अस्मिता खेलो इंडिया रेजिडेंशियल अकैडमी की व स्कूल की छात्राओं का वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन रहा। उक्त प्रतियोगिता हरियाणा के यमुनानगर में 20 सितंबर 2023 से 24 सितंबर 2023 तक आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में रेनबो की खेलो इंडिया रेजिडेंशियल अकैडमी की दो छात्राओं व स्कूल की तीन छात्राओं ने अपना दमखम दिखाते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में पलक राणा ने 87 किलोग्राम जूनियर भार वर्ग में सिल्वर मैडल और सीनियर वर्ग में सातवां स्थान व प्रज्ञा शर्मा ने 76 किलोग्राम भार वर्ग के यूथ जूनियर, सीनियर में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें: 30 सितंबर तक eKYC नहीं करवाई तो होंगे राशन कार्ड बंद

यूथ 49 किलोग्राम भार वर्ग में 11वीं की वंशिका पटियाल ने छठा व जूनियर मे आठवां स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के अंतर्गत यूथ 55 किलोग्राम भार वर्ग में 11वीं की संजना भट्ट ने पांचवां, छठा व सानिया ने 59 किलोग्राम भार वर्ग के यूथ, जूनियर में छठा स्थान प्राप्त करके स्कूल व अभिभावकों के नाम को गौरवान्वित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप ने विजयी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे लिए बड़े ही गर्व का विषय है कि हमारे स्कूल की छात्राओं ने वेट लिफ्टिंग के जोनल राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन करके स्कूल ए क्षेत्र व अभिभावकों के नाम को रोशन किया है।

इन को दी बधाई

उन्होंने इन छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह उनके कठिन परिश्रम का ही परिणाम है। साथ ही हिमाचल से संबंधित अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग रेफरी ग्रेड-1 प्रदीप शर्मा ने स्कूल के प्रधानाचार्य को खेलो इंडिया रेजिडेंशियल अकैडमी के कोच शेरू सिंह व चंचल यादव को भी बधाई दी।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें