जनसभाएं कर के कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे रही प्रदेश की पलटू सरकार : दीपक राठौर

उमेश भारद्वाज। मंडी
हिमाचल प्रदेश में बेकाबू हो चुके कोरोना संक्रमण को लेकर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेशाध्यक्ष दीपक राठौर ने सरकार पर तीखा जुबानी हमला बोला है। दीपक राठौर ने हिमाचल प्रदेश सरकार को ही सूबे में कोरोना संक्रमण के मामलों को बढ़ाने के लिए जिम्मेवार ठहराया है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा कोरोना काल में इसकी रोकथाम को लेकर लिए जाने वाले फैंसलों से कुछ ही दिनों में पलटने पर भी जमकर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी पंचायती राज संगठन प्रदेश में फैल रहे कोरोनावायरस को लेकर अत्यंत गंभीर है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोराना संक्रमण को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है और आए दिन मामलों का ग्राफ प्रदेश में बढ़ता ही जा रहा है। दीपक राठौर ने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलाने को लेकर प्रदेश में सरकार पूरी तरह से जिम्ममेदार है। दीपक राठौर ने कहा कि जहां एक ओर प्रदेश सरकार को कोरोना वायरस को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए थे वहीं प्रदेश सरकार के मंत्रियों और विधायकों के द्वारा बड़े आयोजन कर जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर संक्रमण को बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा शादियों में लोगों को इकट्ठा होने को लेकर 100 की संख्या निर्धारित की गई थी जिसे बाद में 50 कर दिया गया। लेकिन सरकार के द्वारा अभी भी अपने राजनीतिक कार्यक्रमों में कोई लगाम नहीं लगाई गई है और राजनीतिक कार्यक्रम में लोगों का जमघट लगाकर कोरोना संक्रमण को फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
उन्होंने प्रदेश सरकार को आगाह करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों को कोरोना काल से रोक लगाई जाए जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। दीपक राठौर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार पलटू सरकार है। उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने निर्णय से पलटने को लेकर जाना जाता था। लेकिन हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम सरकार के द्वारा बार-बार अपने निर्णय बदलने के लिए देश में एक रिकॉर्ड कायम कर दिया है।