पंचायत चौकीदारों को घोषित किया जाए दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी

दौलत चौहान। जवाली

हिमाचल प्रदेश पंचायत चौकीदार संघ ब्लॉक नगरोटा सूरियां की एक बैठक आज जवाली विश्राम गृह में संघ के प्रधान कमल कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विभिन पंचायतों के चौकीदारों ने भाग लिया। वैठक में एक प्रस्ताव पारित कर सरकार से मांग की गई कि पंचायत चौकीदारों को दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी घोषित किया जाए। संघ के प्रधान कमल कुमार ने बताया कि पंचायत चौकीदार पंचायतों में पिछले करीबन 40 वर्षाें से कार्य कर रहे हैं तथा पंचायतों के साथ विकास खंडों में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक ड्यूटी देते हैं, लेकिन आज तक पंचायत चौकीदारों के लिए दैनिक वेतनभोगी नहीं बनाया गया है। उन्हें आज भी मात्र 5300 रुपए ही वेतनमान प्रतिमाह दिया जा रहा है, जो कि इस महगाई के दौर में बहुत कम है। उन्होंने मुख्यमंत्री से उम्मीद जताई है, जिस तरह बाकी विभागों के चौकीदारों को दैनिक वेतनभोगी बनाया गया है, उसी तर्ज पर विभिन पंचायतों में कार्यरत चौकीदारों को भी दैनिक वेतन भोगी का दर्जा देंगे।