कोरोनाकाल में बाल्मीकि समुदाय का योगदान काबिलेतारीफ: होशियार सिंह

अंकित वालिया। कांगड़ा

कांगड़ा में आयोजित बाल्मीकि जयंती के समापन अवसर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देहरा के विधायक होशियार सिंह ने मुख्यातिथि के रूप में शिकरत की जबकि भाजपा नेता मुनीष शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थिति हुए। कार्यक्रम में पहुंचने पर बाल्मीकि समुदाय के सभी सदस्यों ने विधायक होशियार सिंह का ढोल-नगाड़ों व आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया। कमेटी के सदस्यों ने इस अवसर पर विधायक को शॉल, टापी व स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया।

  • बाल्मीकि जयंती के अवसर आयोजित कार्यक्रम के समापन अवसर पर पहुंचे देहरा के विधायक

  • भाजपा नेता मुनीष शर्मा ने विशेष अतिथि के रूप में की शिरकत

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि कोरोनाकाल में बाल्मीकि समुदाय का योगदान बहुत अहम रहा है। इनकी जितनी सराहना की जाए वह बहुत कम है। उन्होंने लोगों को भगवान बाल्मीकि के दिखाए मार्ग पर चलने की प्ररेणा दी। उन्होंने कहा कि लोग अपने बच्चों को भगवान बाल्मीकि के कार्यों से अवगत कराएं ताकि वह उनके जीवन से सीख ले सकें और बच्चों को अपनी संस्कृति का भी ज्ञान दें। उन्होंने यहां बन रहे भव्य मंदिर बनाने के लिए समुदाय को बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए 11 हजार रुपए की धनराशि प्रदान की।

उन्होंने कहा कि मंदिर में जो भी निर्माण कार्य होना उसकी रूपरेखा तैयार कर मुझें दें ताकि वह इसमें हरसंभव सहयोग कर सकें। इस अवसर पर भाजपा नेता मुनीष शर्मा ने कहा कि बाल्मीकि समुदाय के इस कार्यक्रम से मेरा परिवार से लबें समय से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि समुदाय के लागों को जो-जो मांग मेरे सम्मुख रखी हैं उसे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से पूरा करवाया गया है। मुनीष शर्मा ने कहा कि कोरोना संकट की घंड़ी में इस समुदाय के लोगों ने बहुत लग्न से काम यिा है जो काबिलेतारीफ है। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष सतप्रकाश सोनी, सुदेश सिहोत्रा, अनुराधा, सुषमा वर्मा व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।