मनरेगा के कार्य में पंचायत प्रधान पर धांधली के आरोप, प्रशासन अपना रहा सुस्त रवैया

शैलेश शर्मा। चंबा

जिला चंबा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुठेड़ बुधौड़ा में मनरेगा के कामों में हो रही धांधली को लेकर पूर्व उप प्रधान रामलाल ने बताया कि काफी लंबे समय से ग्राम पंचायत के मनरेगा के कार्यों में हो रही धांधली को प्रशासन एवं प्रधान द्वारा अनदेखी की जा रही है तथा रामलाल ने बताया कि लोगों का कहना है कि अलग-अलग जगहों पर जो मनरेगा में कार्य किए गए हैं उन कार्यों को फर्जी तरीके से काम किया गया है। इसके चलते पूर्व उप प्रधान रामलाल ने बताया कि हमने कई बार विकास खंड अधिकारी से भी शिकायत की मगर हमारी शिकायत को अनसुना किया गया और हमारी किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया गया।

उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए यह भी बताया कि जब भी हमने प्रशासन से गुहार लगाई तो हमें मिला तो बस सिर्फ आश्वासन चुराह उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुठेड़ बुधौड़ा का ये मामला संगीन है और जहग-जगह पर जो कार्य किए गए हैं जब उनका हमने जायजा लिया तो वह फर्जी पाए गए और स्थानीय लोगों का भी प्रशासन एवं ग्राम पंचायत प्रधान के प्रति काफी रोष है।

वहीं दूसरी ओर पूर्व उप प्रधान रामलाल के साथ एक अन्य स्थानीय ने बताया कि पंचायत में धांधली मची हुई है, लेकिन इसके बारे में कई बार शिकायत को गई है लेकिन कोई असर नहीं हो रहा है सीमेंट, रेत का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते लोगों में रोष है उन्होंने कहा कि इसके बारे में बीडीओ तीसा और प्रशासन को भी शिकायत सौंपी है लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी किसी के कान पर जूं नहीं रेंगी है ऐसे में भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है और बीडीओ कार्यालय मूकदर्शक बनकर बैठा है।