पंचायत सदस्यों ने किया स्कूल का निरीक्षण

एमसी शर्मा। नादौन
मंगलवार को ग्राम पंचायत वल्डूहक द्वारा प्रधान निम्मो देवी की अगुवाई में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बल्डूहक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंचायत सदस्यों ने स्कूल की पानी की टंकियां, शौचालय, वाटर कूलर, जल शोधन यंत्र, रसोइघर, पुस्तकालय सहित अन्य स्थलों का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके अलावा मिड-डे मील सहित कर्मचारियों व अध्यापकों की उपस्थिति का जायजा भी लिया।

स्कूल की प्रधानाचार्य नीना शर्मा ने पंचायत प्रतिनिधियों को स्कूल की समस्याओं बारे अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि स्कूल में नए शौचालय व हैंडपंप की काफी जरूरत है। इसके अलावा साइंस लैब व सोलर लाइट लगवाने की भी उन्होंने मांग की। पंचायत प्रधान निम्मो देवी ने आश्वासन दिया कि स्कूल की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखा जाएगा। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान जगजीत सिंह, पंचायत उप प्रधान सरवन सिंह ठाकुर, सदस्य लाभ सिंह, दिलीप सिंह, सोनिया राणा व सुषमा देवी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।