पंचायत में बेटी के जन्म पर देंगे 5100 रुपए का शगुन : प्रधान

परवीन मिश्रा। जयसिंहपुर

जयसिंहपुर उपमंडल की दगोह पंचायत में नव निर्वाचित पंचायत प्रधान राजीव राणा ने कहा कि पंचायत में बेटी के जन्म पर वो अपनी तरफ से 5100 रुपए देंगे। आज पंचायत में पदभार संभालने के पहले दिन पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजीव राणा ने कहा कि केंद्र सरकार की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की तरह ही यह योजना उन्होंने चलाई है, जिसमें पंचायत क्षेत्र में बेटी के पैदा होने पर उस बेटी के नाम 5100 रुपए की एफडी वो अपनी तरफ से देंगे।

राजीव राणा ने बताया कि इसके अलावा पंचायत क्षेत्र में अति गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए भी राजीव राणा ने 5100 रुपए का पंचायत प्रधान शगुन वो अपनी तरफ से देंगे। कार्यभार संभालने के उपरांत पंचायत प्रधान राजीव राणा ने सभी वार्ड सदस्यों शकुंतला देवी, पम्मी देवी, सुदेश, सुषमा व पूजा देवी को शपथ दिलाई। दगोह पंचायत में प्रधान, उपप्रधान चंद्रभान राणा को छोड़ सभी पंचायत सदस्य महिलाएं ही चुन कर आई हैं। पंचायत प्रधान राजीव राणा ने कहा कि दगोह पंचायत को स्वच्छ पंचायत बनाना व पारदर्शिता के साथ कार्य करना उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा।