कोरोना पर वीरेंद्र कंवर पंचायत प्रतिनिधियों से ब्लॉक स्तर पर करेंगे बातचीत

वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम से सीएम जय राम ठाकुर ने वीरेंद्र कंवर को दिए निर्देश

????????????????????????????????????

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। ऊना

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज प्रदेश भर के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्मय से बात की, जिसमें ऊना से ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर भी शामिल हुए। वीसी के दौरान मख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ऊना जिला में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र ब्लॉक स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों से बात करें।

उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौर में पंचायत प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। पंचायत प्रतिनिधियों ने पहले भी अच्छा कार्य किया है तथा कोविड संक्रमण की दूसरी लहर में भी उनके उसी अनुरूप आशा की जा रही है। वीरेंद्र कंवर ने बैठक के दौरान ऊना जिला में कोरोना की स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अवगत करवाया।

उन्होंने कहा कि पालकवाह में दो-तीन दिन में अस्थाई कोविड अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा, जिसकी क्षमता 51 बैड की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश का पालन करते हुए वह ब्लॉक स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों से अलग-अलग बैठकें कर उनसे बातचीत करेंगे, ताकि वह महामारी की रोकथाम के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि मंगलवार को वह 11.30 बजे हरोली ब्लॉक तथा 2.30 बजे ऊना ब्लॉक के जन प्रतिनिधियों से बात करेंगे।