राज्यसभा सांसद ने मां ज्वालामुखी का लिया आशीर्वाद

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने आज अपने जन्म दिवस के शुभ मौके पर मां ज्वालामुखी के दरबार में हाजिरी लगाकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उनके साथ भाजपा के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। इंदु गोस्वामी ने कहा कि मां ज्वालामुखी उनकी कुलदेवी है, उनका बचपन यहां मां के चरणों में ही व्यतीत हुआ है। उन्होंने यहीं पर शिक्षा ग्रहण की है इसलिए अपने जन्मदिन के मौके पर मां ज्वालामुखी के दरबार आने का मन किया और आज उन्होंने मां के दरबार में हाजिरी लगाई और विधि पूर्वक मां की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

मंदिर न्यास ज्वालामुखी की तरफ से उन्हें माता की तस्वीर सिरोपा और प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि उन्होंने पार्टी के आदेश पर आसाम राज्य में 15 दिन तक पार्टी का प्रचार किया और वहां के लोग प्रधानमंत्री मोदी के उतने ही मुरीद हैं, जितने हिमाचल प्रदेश के हैं। वहां पर भाजपा की सरकार रही है और बेहतर कार्य हुए हैं इसलिए वहां पर भाजपा सत्ता में वापस लौटेगी।

उन्होंने कहा कि पालमपुर में नगर निगम के चुनाव में जो पार्टी की हार हुई है। निराशाजनक है, परंतु शीघ्र ही वहां पर समीक्षा की जाएगी की क्या वजह रही कि पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि उनकी व्यक्तिगत इच्छा है कि शक्तिपीठ श्रीज्वालामुखी मंदिर के लिए केंद्र सरकार के पर्यटन विभाग से कुछ विशेष कार्य करवाया जाए, ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके और मां के दरबार और माता की नगरी कि आभा निखर सके।