सांसद किशन कपूर के बयान पर भड़के पंचायत सचिव

सागर चौधरी। सैंज

सांसद किशन कपूर द्वारा पंचायत सचिवों के लिए दिए बयान की पंचायत सचिव संघ ने कड़ी निंदा की है। पंचायत सचिव संघ खंड बंजार के अध्यक्ष मुरारी ठाकुर, महासचिव पूजा देवी, सचिव बुद्धि सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम चंद, उपाध्यक्ष आज्ञा चंद, कोषाध्यक्ष शिव राम, प्रेस सचिव भगत राम, सहसचिव प्रवीण कुमार, वरिष्ठ सलाहकार घनश्याम सिंह, सदस्य मीर चंद, तारा देवी, डूर सिंह, ललित कुमार, गीता देवी, गोपाल सिंह मोहिंद्र सिंह, कविता देवी, मोहर सिंह, रितम चंद, खिमी राम, दिनेश कुमार, गिरधारी लाल, रघुवीर सिंह, यान सिंह, किशन चंद, वीना देवी, पूजा शर्मा, प्रेम सिंह, कांति देवी, यज्ञ चंद, बबली देवी, देवेंद्र कुमार, राजू राम, ऐले राम, ध्यान सिंह, खिमी राम ने सांसद के बयान को तथ्यहीन व गैर जिम्मेदाराना बताते हुए कर्मचारियों के मनोबल को गिराने बाला कहा है।

उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव देश-प्रदेश की सरकारों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक व जनकल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाने के साथ-साथ सांसद निधि तथा विधायक निधि, प्रधानमन्त्री कृषि सम्मान निधि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, उज्ज्वला तथा गृहिणी सुविधा योजना के अलावा मनरेगा व स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाओं का प्रचार-प्रसार व क्रियान्वयन कर रहे हैं, लेकिन बाबजूद इसके सांसद पंचायत सचिवों को हताश करने बाला बयान दे रहे हैं जो निंदनीय है। संघ के अध्यक्ष मुरारी ठाकुर ने कहा कि सांसद ने जिन प्रस्तावों को विधायक या सांसद को भेजने पर आपत्ति जताई है वे प्रस्ताव ग्राम सभा में सभी जनप्रतिनिधियों व सदस्यों द्वारा बहुमत अथवा सर्वसम्मति से पारित किये जाते हैं।

ठाकुर ने कहा कि जब छ पंचायतों पर एक सचिव काम करता था उस समय पंचायत में काम भी बहुत कम हुआ करते थे जबकि आज उससे कई गुणा ज्यादा ऑफलाईन व् ऑनलाईन कार्यों का बोझ है। बता दें कि पिछले सप्ताह जिला कांगड़ा के नगरोटा सुरियाँ में एक कार्यक्रम के दौरान सांसद किशन कपूर पंचायत सचिवों पर भडके थे जिसमें उन्होंने पंचायत सचिवों को अपने सिर से वला टालने बाला कहा था और क्षेत्र में विकास न होने का कारण सचिवों को ही बताया था। संघ के पदाधिकारियों ने रोष प्रकट करते हुए सांसद की टिप्पणी को तथ्यहीन व वेबुनियाद बताते हुए इसे सचिवों के लिए अपमानपूर्ण बताया है और अपने शब्द बापिस लेने की चेतावनी दी है।