किटपल पंचायत को जल्द मिलेगी सड़क सुविधा : अग्निहोत्री

एमसी शर्मा । नादौन

नादौन विधानसभा क्षेत्र की किटपल पंचायत के टिल्ला चौक से टिल्ला गांव तक निर्माणाधीन सड़क का जल्द लोकार्पण कर दिया जायेगा। 48 लाख की लागत से निर्मित होने वाले इस सम्पर्क सड़क मार्ग का युद्धस्तर पर निर्माण कार्य चला हुआ है । जिसे जल्द ही लोगों को समर्पित कर दिया जायेगा हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने इस संपर्क सड़क मार्ग के निर्माण कार्य का मौके पर पंहुच कर निरीक्षण करने के बाद यह जानकारी देते हुये बताया कि इस क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को मौजूदा जयराम सरकार ने पूरा कर लोगों को सौगात प्रदान की है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और क्षेत्र के लोग जल्द ही सड़क सुविधा से जुड़ जाएंगे।

अग्निहोत्री ने कहा कि नादौन विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर धन की कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने जानकारी दी कि क्षेत्र के चहुमुखी विकास हेतु जयराम सरकार कृतसंकल्प है और लोगों की मूलभूत जरूरतों के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 1 हज़ार 2 सौ मीटर की लंबाई वाले इस संपर्क सड़क मार्ग पर क़रीब 48 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। इस अवसर पर उनके साथ ग्राम केंद्र अध्यक्ष सुनील कुमार , बडोई के बूथ प्रधान नरेंद्र सिंह ,भूपिंदर सिंह , बलवीर सिंह ,ओंकार चंद, राजिंदर सिंह , किटपल की बूथ प्रधान प्रोमिला देवी, संदीप कुमार, वीना देवी, जगदीश चंद, मोहिंदर सिंह और टिंका आदि भी मौजूद रहे।

वहीं नादौन विधानसभा क्षेत्र की कश्मीर ग्राम पंचायत के लोगों ने मुख्यमंत्री कोविड रिलीफ़ फण्ड के लिये 63हज़ार1सौ 80रू की राशि इकठ्ठी कर इसका ड्राफ्ट हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेजा है। इस अवसर पर इसी क्षेत्र के रिटायर्ड री-एम्पलॉइड यूनियन द्वारा 21 हज़ार रू की सहायता राशि का अंशदान भी किया गया। हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कोरोना के इस संकट काल में इस विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज स्थित कश्मीर गांव के लोगों द्वारा मानवता की भलाई हेतु किये गए उनके इन प्रयासों की सराहना की है। उन्होनें लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि प्राकृतिक विपदा की इस घड़ी में सरकार और सभी लोगों को मिलकर एक लंबी लड़ाई लड़नी है। ताकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को परास्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि वैश्विक संकट के इस समय में कश्मीर के लोगों ने सामूहिक तौर पर अंशदान करके समस्त इलाका वासियों के लिये उल्लेखनीय मिसाल पेश की है। इस अवसर पर पूर्व मण्डल प्रधान भवानी सिंह, एक्स प्रिंसिपल ध्रुव सिंह राणा, सरला देवी, पवन कुमार, सुशील कुमार आदि भी मौजूद रहे।