डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देखा था भारत की अखंडता का सपना : राकेश शर्मा

भाजपा नेताओं ने की डाॅ श्यामा प्रसाद को पुष्पांजलि अर्पित

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। धर्मशाला

भाजपा जिला कांगड़ा द्वारा सोमवार को डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर जिला भाजपा कार्यालय धर्मशाला में उनके चित्र पर प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा व जिला महामंत्री सचिन शर्मा, प्रदेश कार्यालय सचिव प्रकाश चैधरी, जिला मीडिया पैनलिस्ट डाॅ विजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, जिला सचिव औंकार बरसैन, जिला सह-मीडिया प्रभारी अधिकांश डोगरा, ईशान शर्मा, पूर्व जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अंकुश वर्मा ने पुष्पांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर राकेश शर्मा ने डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा कहा कि वे स्वतंत्र भारत के एकमात्र प्रथम राजनेता थे, जिन्होंने राष्ट्र के हित में जीवन बलिदान कर दिया। हम सबको इनके राजनीतिक और राष्ट्रवादी विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। राकेश शर्मा ने बताया कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान भाजपा के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा हुआ है, जिनके सपने को वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने साकार किया। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का देहांत 1953 में हुआ था।

उनका सपना था कि एक देश में दोहरी व्यवस्था नहीं चलनी चाहिए। वह जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाना चाहते थे। उन्होंने एक राष्ट्र एक विधान एक संविधान कर देश की अखंडता में नए इतिहास जोड़ने का कार्य किया है। उन्होंने भारत की अखंडता का सपना देखा था। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किए गए संघर्ष व बलिदान के कारण ही आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। उ

न्होंने कहा देश तथा यहां के कई प्रदेशों में भाजपा की सरकारें हैं, जो जनता की सेवा में निरंतर अग्रसर हो रही है। इस मौके पर सभी ने डॉ. मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया।