डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों पर जताई चिंता

कार्तिक बैजनाथ

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रमेश राव ने देशभर में बढ़ रहे डीजल और पेट्रोल के मूल्यों पर चिंता जताई है। प्रेस विज्ञप्ति में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रमेश राव ने कहा कि केंद्र सरकार को डीजल और पेट्रोल के बढ़ते मूल्यों की कोई चिंता नहीं है और इससे देश भर में महंगाई और अधिक बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि डीजल और पेट्रोल के रेट बढ़ाने के बजाय सरकार को दिन-रात विज्ञापन पर कर किए जाने वाले सरकारी खर्च को कम करना चाहिए, जिससे जनता को राहत मिल सके।

उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा बीपीएल परिवारों को 5 किलो राशन और 1 किलो काले चले देने को गरीबों का मजाक बताते हुए कहा कि 5 किलो चावल से तो किसी के घर का एक सप्ताह का गुजारा भी नहीं हो सकता। रमेश राव ने कहा कि पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ का झूठा गुबारा छोड़कर जनता को गुमराह करने की कोशिश की है और विभिन्न रेटिंग एजेंसियां जीडीपी को प्रतिशत से भी कम होने का अनुमान लगा रही हैं, जिससे केंद्र सरकार की करनी का पता चलता है।