विकास खण्ड रैत की पंचायतों ने लिया न्यायिक प्रशिक्षण

उज्ज्वल हिमाचल। शाहपुर

ज़िला परिषद हाल धर्मशाला परिसर में मंगलवार को ज़िला पंचायत अधिकारी कार्यालय के सौजन्न्य से एक विशेष न्यायिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत पदाधिकारियों को पंचायती राज़ व्यवस्था में न्यायिक कार्य प्रणाली वारे प्रशिक्षण दिया गया। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में विकास खंड रैत की पंचायत ठारू, डुगीयारी, सद्दूं, परगोड, भ्रूप लाह्ड, हरनेरा, मक्रोटी, राजोल, वैदी, नेरटी, दोहव, मुन्दला, कैरी, बस्नूर, मैटी, बागडू के प्रधान, उप प्रधान व पंचायत सदस्यों ने भाग लिया।

ज़िला पंचायत अधिकारी नीलम कटोच के दिशा निर्देशन में संचालित इस प्रशिक्षण शिविर में इंद्र राम व अन्य अधिकारियों ने प्रशिक्षक के रूप में अपनी भूमिका निभायी।

संवाददाताः मनीश कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें