नालागढ़ की पहले चरण की सभी पंचायतों के मतदान हुए संपन्न

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

सोलन जिला के नालागढ़ विकास खंड की 77 ग्राम पंचायतों में से 26 के लिए आज मतदान संपन्न हो गया है, जिसमें 26 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों को मत दे दिए गए हैं। आज नालागढ़ विकास खंड में प्रथम चरण में ग्राम पंचायत बारिया, बवासनी, बघेरी, भटोली कला, धमाणा, दिग्गाल, गागुवाल, घड़याच, जुखाडी, करसौली, खेड़ा, कश्मीरपुर, लेही, मनलोग कला, मलौण, मंझौली, मटूली, नवाग्राम, पोले दा खाला, रेडू उपरला, राजपुरा, रिया, रामशहर, सौर, सरौर तथा थाना में मतदान आज दिन में 02.00 बजे तक विकास खंड नालागढ़ की 26 ग्राम पंचायतों में कुल 15537 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इनमें 8053 महिलाओं तथा 7484 पुरूषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, आज हरिपुर block-1 में 109 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने वोट डाला। वहीं, नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने अपनी ग्राम पंचायत में अपने परिवार सहित वोट डाला और साथ ही दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने भी अपनी पंचायत में अपने परिवार सहित वोट डाला पहले चरण में 26 की 26 पंचायतों में शांतिपूर्वक मतदान हुआ है।

नालागढ़ के बूथों पर निरीक्षण करते दौरान वीडियो नालागढ़ विश्व मोहन ने कहा कि सभी बूथों पर कानून व्यवस्था को जांचा जा रहा है और किसी भी प्रकार का कोई भी वायलेशन ना हो इस पर नजर रखी जा रही है और साथ ही कैंडिडेट द्वारा पोलिंग बूथ से 100 मीटर के अंदर किसी प्रकार की वोटरों के साथ कम्युनिकेशन न हो उस पर भी नजर रखी जा रही है।