पॉजिटिव व्यक्ति ने डाला वाेट, 80 फीसदी हुआ मतदान

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

बंदौली पंचायत में एक पॉजिटिव व्यक्ति ने अपना वोट डाला, जिसके लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला डोल में मतदान शांति पूर्वक तरीके से संपन्न हुआ। इस संदर्भ में डॉ अमनदीप सिंह सिविल अस्पताल ज्वालामुखी ने बताया कि बंदौली पंचायत में एक पॉजिटिव व्यक्ति था, जिसको सबसे वाद सरकार के नियमों के अनुसार सांय 4 बजे से 5 बजे का टाइम रखा था, जिसका मत आज कोविड-19 महामारी की गाइडलाइन के अनुसार ही डाला गया।

उसके आने से पहले पूरे पाेलिंग स्टेशन को खाली करवा दिया था। उसके बाद उसे बुलाया गया और पहले उसे ग्लब्ज पहनाए गए, फिर उसको हाथों को सेनेटाइजर करवाया गया, फिर हमारी हेल्थ स्टाफ के वर्कर को पीपी किट पहनकर उसका वोट डाला और सारी जगह को सेनेटाइज किया गया। रंजीत परमार एएसआई ने बताया बंदौली पंचायत में शांतिपूर्वक तरीके से मतदान हुआ चुनाव प्रक्रिया कोविड-19 महामारी की गाइडलाइन के अनुसार हुआ और इस पंचायत में एक पोजटिव व्यक्ति था, जिसका वोट भी कोविड-19 महामारी की गाइडलाइन के अनुसार ही डाला गया।