बिझड़ी ब्लाक की 18 पंचायतों में 76.07 प्रतिशत हुआ मतदान : एसडीएम ओपी शर्मा

एसके शर्मा । हमीरपुर
बिझड़ी ब्लाक में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के प्रथम चरण में रविवार को 18 ग्राम पंचायतों के 106 मतदान केंद्र चुनाव सम्पन्न हुए। 18 पंचायतों में औसतन मतदान 76.07 प्रतिशत रहा है। 18 ग्राम पंचायतों में लगभग 26738 मतदाताओं में से 20339 मतदताओं ने वोट डाले हैं। जिनमें 9343 पुरूषों व 10875 महिलाओं ने वोट डाले हैं। पुरूषों की तुलना में 1532 महिलाओं ने पंचायती राज संस्थाओं में बढ़चढ़ कर भाग लिया है। बिझड़ी ब्लाक की लगभग सात पंचायतों में चार बजे के बाद भी बोट डालने के लाईन लगी रही। यह जानकरी उपमंडल निर्वाचन अधिकारी एवं कार्यकारी एसडीएम बड़सर ओ.पी शर्मा ने दी। कार्यकारी एसडीएम बड़सर ओ.पी शर्मा ने बताया कि 18 ग्राम पंचायतों में बड़सर पंचायत में 73.8 प्रतिशत, लोहडर पंचायत में 73.8 प्रतिशत, झंझयाणी पंचायत में 73.8 प्रतिशत, रैली पंचायत में 77.7 प्रतिशत, टिप्पर पंचायत में 69.5  प्रतिशत, पाहलू पंचायत में 78 प्रतिशत, कलौहण पंचायत में 74.5 प्रतिशत, समैला पंचायत में 79.32 प्रतिशत, धोड़ी धबीरी पंचायत में 78.4 प्रतिशत, पत्थलयार पंचायत में 78.4 प्रतिशत, कड़साई पंचायत में 77.5 प्रतिशत, धबडियाना पंचायत में 83.53 प्रतिशत, घंगोट कलां पंचायत में 77.46 प्रतिशत, दंदवीं पंचायत में 73.85 प्रतिशत, कुलेहड़ा पंचायत में 74.29 प्रतिशत, जनैहण पंचायत में 79.2 प्रतिशत, सौर पंचायत में 80.1 प्रतिशत व कोहडरा पंचायत में 75.2 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा धबडियाना पंचायत में 83.53 प्रतिशत मतदान हुआ है व सबसे कम टिप्पर पंचायत में 69.5 प्रतिशत मतदान हुआ है।