पंचायताें में लोगों को दिव्यांगता के मुद्दाें पर किया जागरूक

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विकास खंड कांगड़ा के तहत पड़ने वाली पंचाचतें इच्छी खास और बगली में रविवार को कार्ड चिन्मय ग्रामीण विकास संगठन सिद्धबाड़ी द्वारा अपने समुदाय आधारित विकास एवं समावेश कार्यक्रम के माध्यम से जिला कांगड़ा में 163 पंचायतों में 3000 दिव्यांग लोगों के साथ उनके विभिन्न मुद्दों, जिसमें स्वास्थ्य पुनर्वास, स्वरोजगार सुगम में आवागमन अधिकारों की सुरक्षा खेल एवं जागरूकता पर कार्य कर रहा है। इसी कड़ी के अंतर्गत दो पंचायत इच्छी खास और बगली में दिव्यांगता के मुद्दों के ऊपर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह भी देखें : आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में छाई नेहा, ब्रांज मेडल पर जमाया कब्जा…

इस कार्यक्रम में इच्छी पंचायत के प्रधान कुसुमलता और वार्ड पंच राजकुमार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, महिला मंडल सदस्य, दिव्यांगजन उनके माता-पिता और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को करवाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को दिव्यांगता होने के कारण बचाव के उपाय और दिव्यांग लोगों को सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम सोनी पिक्चर के सहयोग से करवाएं जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में कार्ड से महेंद्र सिंह और विनय कुमार ने लोगों को जानकारी दी।