हिमाचल : सरकार द्वारा टैक्स माफी की घोषणा पर निजी बस ऑपरेटरों ने जताया आभार

अंकित वालिया । कांगड़ा

जिला कांगड़ा निजी बस ऑपरेटर वेलफेयर सोसायटी की बैठक प्रधान रवि दत शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गईं। बैठक में निजी बस ऑपरेटरों सहित टैक्सी यूनियन व ऑटो यूनियन ने भी भाग लिया। बैठक में मुख्य रूप से निजी बस ऑपरेटरों को सरकार द्वारा टैक्स माफी की घोषणा की है। इसके लिए जिला कांगड़ा वेलफेयर सोसायटी द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर और समस्त सरकार के मंत्रियों का धन्यवाद किया। इस दौरान निजी बस ऑपरेटरों ने कहा कि हमें ऐसी सरकार ऐसे अच्छे मुख्यमंत्री नहीं मिल सकते, जिन्होंने हमारी पीड़ा को समझा और उनका निवारण किया।

यह भी देखें : पीएम की रैली का ‘न्यूंद्रा’ देने मंडी पहुंचे सीएम जयराम…

इस मौके पर प्रधान रवि दत्त शर्मा, कोषाध्यक्ष दुर्गादास, सेक्रेटरी सचिन चड्ढा, संयोजक संजय भाटिया, लकी, जतिंदर सिंह, ओंकार सिंह, संदीप वालिया, संसार चंद, देवेंद्र खोसला, अजय परिहार, मीडिया प्रभारी विनय बेदी, अभिषेक चड्डा, रमन कुमार व अर्जुन मनकोटिया आदि इस बैठक के दौरान मौजूद रहे ।जिला कांगड़ा निजी बस ऑपरेटर वेलफेयर सोसायटी के प्रधान रवि दत शर्मा ने कहा कि कि सरकार ने एक बड़ी राहत देकर उनके डूबते हुए कारोबार को बचा लिया है। निजी ऑपरेटर लंबे समय से कठिनाइयां झेल रहे थे। सरकार से बार-बार राहत देने की फरियाद लगा रहे थे, मगर उनको अब जाकर बड़ी राहत मिली है। जिसके लिए हम उनका धन्यावाद व आभार प्रकट करते हैं।