पंचायतों के पुनर्गठन की कवायद से पंचायतों में घमासान

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा हाल ही में पंचायतों के पुनर्गठन की कवायद से ग्राम पंचायतों में घमासान मचा है। प्रस्तावों को चुनौती देने वाले भी खुलकर सामने आ गए हैं और कुछ पंचायतों का क्षेत्रफल अधिक होने के बावजूद भी उन्हें विभाजित नहीं किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिला मंडी के विकास खंड सुंदरनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत जांबला के लोग इसे दो पंचायतों में विभाजन को लेकर लामबंद हो गए हैं। इस मांग को लेकर जांबला पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त मंडी ऋग्वेद को ज्ञापन सौंपा।

इस ज्ञापन के माध्यम से ग्राम पंचायत जांबला के 300 से ऊपर लोगों ने पंचायत को दो भागों में विभाजित करने की जोरदार मांग उठाई है। ग्राम पंचायत जांबला के निवासी मलागर राम ने कहा कि ग्राम पंचायत जांबला क्षेत्रफल बहुत अधिक है। इस कारण जांबला पंचायत के ऊपरी हिस्से गांव चरलौणी, गुरलाहड़, ज्योर, अप्पर चांबा, अप्पर कोटलू आदि के लिए अलग पंचायत बन जाए। उन्होंने कहा कि इन गांवों के लगभग 1100 से ऊपर है।

उन्होंने कहा कि गांववासियों को अपनी ग्राम पंचायत कार्यालय में जाने के लिए सड़क मार्ग से लगभग 22 और पैदल 5 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। इस कारण महिलाओं को खासी समस्या आती है। गांववासियों ने हिमाचल प्रदेश सरकार से ग्राम पंचायत जांबला को दो भागों में विभाजन कर लोगों को राहत पहुंचाने की मांग की है।