गरीब की बेटी के लिए मददगार बने दानी सज्जन

भूषण शर्मा। नूरपुर

गंगथ की गरीब परिवार से ताल्लुक रखनेवाली बेटी ज्योत्सना को जहरीले सांप ने काट दिया। ज्योत्सना के माता-पिता बहुत ही गरीब से है। मेहनत मजदूरी करके गुजारा कर रहे हैं। ज्योत्सना को पठानकोट के निजि अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जिसके इलाज में पैसों की जरूरत पड़ी। ज्योतसना के घर वालों के पास इतने पैसे नहीं थे। जब इस बात का पता समाजसेवी लोगों को सोशल मीडिया से चला तो उन्होंने सभी से अपील की और एक बार फिर से नूरपुर अपडेट और गैरी मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से सभी से इस लड़की के लिए मदद मांगी गई। इस ग्रुप में काफी लोग हैं युथ आफ नूरपूर अगेंस्ट ड्रग्स तथा कई और समाजसेवी संस्थाओं ने इस बेटी की मदद के लिए सभी लोगों से अपील की। इन सबकी अपील पर इलाका वासियों ने दिल खोल कर मदद की। चम्बा से अशोक ढलल ने मानवता का परिचय देते हुए इस बेटी को 50000 रुपए की मदद की। जब आज इस मदद राशि का हिसाब लगाया तो यह 428000 रुपये इकट्ठे हुए और इसके इलावा भी दानी सज्जन अपनी तरफ से सहयोग जारी रखें हुए हैं। इसमे गैरी मेमोरियल,
युथ आफ नूरपूर अगेंस्ट ड्रग्स तथा कई समाजसेवी लोगों, संस्थाओं की मुहिम इस गरीब बेटी को मदद करने व करवाने में सफल रही।

  • दानी सज्जनों का किया धन्यवाद

पीड़ित बेटी की माता ने कहा मेरी बेटी को सांप ने काटा दिया जिसके चलते मेरी बेटी की हालत बिगड़ गई और हम लोग बहुत गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। मगर जैसे ही इस बात का पता इन समाजसेवी लोगों को चला तो यह लोग हमारी मदद के लिए आगे आए और इन्होंने मेरी बेटी को अस्पताल में दाखिल करवाया और इलाज करवाया। मैं गरीब मां इन सभी लोगों का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मेरी बेटी का इलाज करवाने में हमारी सहायता की।

  • इन्सान ही इन्सान के काम आ सकता है यह सिद्ध कर दिया इन्सान ने

समाजसेवी अविनव सूद ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात का पता चला कि एक गरीब परिवार की बेटी जिसे सांप ने काट दिया वह अमनदीप अस्पताल में इलाज के दाखिल है और उन्हें मदद की सख्त जरूरत है। तो इस गरीब बेटी की मदद के एक जुट होकर सभी समाजसेवी संस्थाओं और लोगों ने कोशिश की। जब आज इस मदद राशि को देखा तो यह 428000 रुपया इकट्ठा हो चुका है। इसमें लोगों ने इन्सानियत का परिचय देते हुए यह संदेश दिया कि इन्सान ही इन्सान के काम आ सकता है और दूसरी ओर अभी यह बेटी आईसीयू में ही है। डाक्टर का कहना है इसकी स्थिति पहले से कुछ बेहतर है। हमारी सभी लोगों से अपील है कि आप सब इस बेटी के लिए ईश्वर, खुदा, बाहें गुरु से प्रार्थना जरूर करें ताकि यह जल्द से जल्द ठीक होकर अपने घर आ जाए और सभी दानी सज्जनों का धन्यवाद करते हैं। जिन्होंने मदद करके एक मानवता का परिचय दिया।

समाजसेवक सभ्य लाहौटिया ने कहा कि मुझे मेरे दोस्त का फोन आया था कि गंगथ में एक गरीब घर की बेटी को सांप ने काट लिया है और वह पठानकोट में एक निजि अस्पताल में दाखिल है। परिवार का गरीबी हालत में होने के चलते इलाज का खर्चा उठाने में असमर्थ हैं और आप उसकी मदद करें। जब हमने स्थिति को देखा और तुरन्त हमने अपने सभी सहयोगियों को मदद करने को कहा और 24 घंटों में लगभग 428000 रुपया उस लड़की के अकाउंट में आ गया और आ भी रहा है। हम सभी दानी सज्जनों का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने एक गरीब बेटी की जान वचने में मानवता धर्म को निभाने में पहल की है।