जाने किसने दी सलाह, राजनीति छोड़ नौकरी पर ध्यान दें भांमस नेता

उज्जवल हिमाचल । फतेहपुर

जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ते कस्बा देहरी स्थित कॉमेंट मैनसा सीनियर सकेंडरी स्कूल के बस चालकों ,परिचालकों ने लॉकडाउन दौरान की सैलरी न मिलने पर स्कूल प्रबन्धन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ।
जिसका नेतृत्व आजकल भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन राणा कर रहे हैं । स्कूल के खिलाफ मोर्चा खुलते ही स्कूल प्रबन्धक ने खुद आगे आते हुए इसे स्कूल को बदनाम करने का एक षड्यंत्र करार दिया । उन्होंने कहा मार्च तक कि पूरी सैलरी स्कूल प्रबंधन के चालकों परिचालकों को दे रखी है ।

उसके बाद की भी सैलरी बच्चों की फीस आये बिना ही वो देने के लिये वो तैयार थे लेकिन चालकों परिचालकों ने श्रम विभाग में केस कर दिया । जिस कारण अब केस की प्रक्रिया चली होने कारण फैसले के अनुसार ही सैलरी दी जाएगी । फिर भी प्रबन्धन ने इंसानियत का परिचय देते हुए अपनी तरफ से कुछ राहत राशि चालकों परिचालकों को दे दी ।
इस सब के बाबजूद गत दिवस चालकों परिचालकों के प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व करने पहुचने भांमस नेता व उपमंडल के अन्य निजी स्कूलों के चालकों परिचालकों ने स्कूल परिसर के समीप धरना प्रदर्शन देना शुरू कर दिया । जिस कारण उनके स्कूल की काफी बदनामी भी हुई । उन्होंने भांमस नेता को नसीहत दी कि वो राजनीति छोड़ अपनी नौकरी पर ध्यान दें क्योंकि सरकार नौकरी करने की तन्ख्बाह देती है नाकि धरने प्रदर्शनों की ।

उन्होंने अफसोस जाहिर किया कि जिन चालकों परिचालकों को उन्होंने अपने छोटे ब बड़े भाइयों की तरह रखा बो आज उन्ही को बदनाम करने पर तुले हुए हैं कहा कि जब सरकार मात्र ट्यूशन फीस ही लेने की बात कह रही है तो ट्रांसपोर्ट के साथ जुड़े कर्मचारियों को कौन सी कुलैक्शन से सैलरी दी जा सकती है । फिर भी प्रबन्धन ने सैलरी देने की योजना बनाई हुई है । लेकिन अब मामला श्रम विभाग के पास है तो उनके निर्णय के बाद ही कोई कारबाई की जा सकती है ।