विद्युत ट्रांसफार्मर के बेस में पानी में करंट आने से लोगों में फैली दहशत

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन
शहर के वार्ड 3 में राशन डिपो से पेट्रोल पंप की ओर जाने वाली गली में भारी वर्षा के कारण जल भराव होने से आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई। इतना ही नहीं यहां मार्ग किनारे लगे विद्युत ट्रांसफार्मर के बेस में पानी भर जाने से पानी में करंट आ जाने से लोगों में दहशत फैल गई। पता चलते ही आसपास के लोगों ने विभाग को इसकी सूचना दी।

सूचना के बाद पहुंचे विद्युत कर्मियों ने समस्या का अस्थाई समाधान किया। लोगों में दहशत का कारण यह भी रहा क्योंकि इस गली में एक निजी स्कूल, एक सरकारी प्रथमिक स्कूल तथा राशन डिपो है। जिसके कारण इस मार्ग पर बच्चों व अध्यापकों सहित अन्य लोगों की भी आवाजाही रहती है। वही निर्माण कार्य के कारण लेबर चौक से बीडीओ कार्यालय तक जाने वाले संपर्क मार्ग पर आवाजाही बंद होने के कारण भी अधिकतर लोग इस गली का प्रयोग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: नवोदय में 9वीं और 11वीं में लेटरल एंट्री 31 अक्तूबर तक

मंगलवार सुबह यहां से पैदल गुजरने वाले कई लोगों को पानी में करंट के हल्के झटके महसूस हुए। लोगों का कहना है कि विभाग को कई बार मामले के बारे में शिकायत की गई की जा चुकी है क्योंकि थोड़ी सी भी बरसात हो जाने से यहां काफी जल भराव हो जाता है। लोगों ने समस्या के स्थाई समाधान की मांग की है। इस संबंध में विभाग के एसडीओ अक्षय कुमार ने बताया की समस्या के तुरंत समाधान के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पानी उतरने ही इस समस्या का शीघ्र समाधान कर दिया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट नादौन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें