OMG बाइक पर जा रहे युवकों पर पैंथर ने किया हमला, तस्वीरे कैमरे में हुई कैद

पैंथर को रोड क्रॉस करने के नजारे को अपने कैमरे में कैद करने के लिए उस वक्त मुंबई के वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर श्रीधर शिवराम भी बैठे थ
उज्जवल हिमाचल । डेस्क

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के रणथम्भौर के आड़ा बालाजी गणेश मंदिर के पास बाइक पर जा रहे तीन युवकों पर पैंथर ने हमला कर दिया। पैंथर झाड़ियों में छुपा बैठा था। पैंथर को रोड क्रॉस करने के नजारे को अपने कैमरे में कैद करने के लिए उस वक्त मुंबई के वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर श्रीधर शिवराम भी बैठे थे, जैसे ही रोड क्रॉस करने की सूचना टूरिस्ट गाइड ने फोटोग्राफर श्रीराम को दी, तो जो नजारा श्रीराम कैद करना चाहते, उससे अलग ही तस्वीर उनके कैमरे में कैद हो गई। अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है।

जब श्रीराम ने कैमरे में कैद हुई तस्वीर को देखा, तो पता चला कि मंदिर के दर्शन करके आ रहे बाइक सवार से रोड क्रॉस कर रहा पैंथर जा टकराया। इसके बाद बाइक असंतुलित हुई और गिर गई। पैंथर बाइक के नीचे दब गया। बाइक सवारों का दिल दहल गया। पैंथर को अपने नीचे देख चिल्लाने लगे। पैंथर भी सहम गया। जैसे ही उबरा, सड़क पार कर भाग छूटा। बाइक सवार व पैंथर, सभी के हल्की चोटें आई।

 

होली के एक दिन पहले की घटना
मिली जानकारी के अनुसार घटना होली के एक दिन पहले की है। रणथम्भौर नेशनल पार्क में इस तरह का यह नजारा कई लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है। आपको बता दें कि घटना की फोटो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो सवाई माधोपुर में भी चर्चा का विषय बनीं हुई है।

​वन विभाग का कहना, तेंदुए को नहीं पहुंची क्षति


वन विभाग के अनुसार तेंदुए को इस दुर्घटना में कोई क्षति नहीं पहुंची है ।हालांकि यह आम रास्ता है, लेकिन रणथंभौर नेशनल पार्क में बीचों-बीच गुजरने के कारण इस रास्ते पर भी वन्यजीवों का मूवमेंट बना रहता है।