कांगड़ा में 8-9 को पैराग्लाइडिंग और ड्रोन फ्लाइंग पर प्रतिबंध

Paragliding and drone flying banned in Kangra on 8-9
ये प्रतिबंध 8 नवम्बर शाम 5 बजे से 9 नवम्बर शाम 5 बजे तक लागू रहेगा।

धर्मशालाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 नवंबर को प्रस्तावित कांगड़ा जिले के दौरे के दृष्टिगत जिले में पैराग्लाइडिंग, ड्रोन, हॉट एयर बैलून इत्यादि की उड़ान पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। ये प्रतिबंध 8 नवम्बर शाम 5 बजे से 9 नवम्बर शाम 5 बजे तक लागू रहेगा।

यह भी पढ़ेंः भाजपा कांग्रेस के बीच पोस्टर वॉर जारी

जिला दंडाधिकारी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने इसे लेकर आदेश जारी किए हैं। प्रधानमंत्री दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। जिला दंडाधिकारी ने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति या संस्था पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

संवाददाताः ब्यूरो धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।