सभी तरह के शुल्क माफी की अधिसूचना जारी करे सरकार : मंच

मनमानी फीस वसूली के खिलाफ छात्र अभिभावक मंच ने खोला मोर्चा

उज्जवल हिमाचल। शिमला

निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली के खिलाफ छात्र अभिभावक मंच लगातार मोर्चा खोले हुए है। मंच ने सरकार पर छात्रों व अभिभावकों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। मंच ने सरकार को बयानबाजी को  बंद करके अभिभावकों के लिए सभी तरह की चार्जेस माफी की अधिसूचना जारी करने की मांग की है। मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने कहा कि सरकार को निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली पर रोक लगाने के लिए जल्द अधिसूचना जारी करनी चाहिए।

  • छात्रों व अभिभावकों को गुमराह करने के आरोप

उन्होंने सरकार पर छात्रों व अभिभावकों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री चाहे तो पल भर में इसके खिलाफ अधिसूचना जारी कर सकते है लेकिन केवल बयानबाजी करके छात्रों व अभिभावकों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। सरकार ने पहले कहा था कि निजी स्कूलों को टयूशन फीस के अलावा एनुअल चार्जेज व अन्य चार्जेज़ की वसूली की इज़ाज़त नहीं दी जाएगी परंतु सरकार बयानबाजी के बजाए इसकी अधिसूचना जारी नही कर रही है। उन्होंने कहा कि भ्रामक बयानबाजी बंद करे व सभी तरह के चार्जेज़ की वसूली पर रोक लगाने के लिए अधिसूचना जारी करें।