कोरोना महामारी के बीच स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं अभिभावक

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

कोरोना महामारी के बीच छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोलने के सरकार के निर्णय का अभिभावक विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार को प्रेस क्लब में अभिभावकों के संघ ने कहा कि कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अनिल गोयल, संदीप वर्मा सहित अन्य अभिभावकों ने कहा कि जब तक छोटे बच्चों को कोरोना की वैक्सीन नहीं लगाई जाती है।

अभिभावकों का कहना है कि इस समय बच्चों को स्कूल बुलाने का फैसला सही नहीं होगा। अभिभावकों का आरोप है कि इस फैसले से अभिभावकों पर महज अतिरिक्त वित्तीय भार  पड़ रहा है। स्कूल के खुलने का फैसला प्रशासन ने थोप दिया है।

हालांकि ऑफ लाइन के साथ ऑन लाइन का विकल्प भी देना चाहिए।  बच्चों का जीवन सबसे महत्वपूर्ण है। इसलिए राज्य सरकार से लेकर जिला प्रशासन ही नहीं बल्कि स्कूल प्रबंधन को भी बच्चों के जीवन को महत्व देते हुए इस फैसले पर दोबारा से विचार करना चाहिए। कम से छोटे बच्चों को स्कूल बुलाने के फैसले पर दोबारा से विचार करना चाहिए। इस दौरान उनके साथ महिला अभिभावक भी काफी संख्या में मौजूद रही।