परवाणू बिल्डिंग जमींदोज मामला: लगातार तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उज्जवल हिमाचल। परवाणू

बीते मंगलवार को परवाणू के सेक्टर-2 में बहुमंजिला इमारत के गिरने के बाद अब तक तीन घायलों और एक मृतक को बाहर निकाला जा चुका है। इस बीच सिर्फ एक मजदूर जो पेशे से इलेक्ट्रीशियन है और हादसे के दौरान अंदर काम कर रहा था। उसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

बचाव दल हर जगह पर 10-10 फीट खोदकर और फिर अंदर कैमरा डालकर चेक कर रहा है कि आखिर नरेश अंदर है या नहीं। यह भी बता दें कि चार जगहों पर कटिंग की जा चुकी है, जिसके माध्यम से अंदर देखा जा रहा है कि क्या कोई रास्ता है जिससे नरेश को खोज निकाला जा सके। वहीं, तीसरे दिन के बचाव कार्य में जेसीबी की मदद से अंदर जाने के प्रयास हुए। जिसके लिए एंट्री पर लगे सरियों को निकालकर आगे बढ़ा गया।

एसडीएम डॉ. संजीव धीमान और तहसीलदार मनमोहन जिष्टू सुबह मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। अब इस काम में डॉग स्कॉट की मदद भी ली जा सकती है। राहत दल फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए प्रयासरत है।

एसडीएम डॉ. संजीव धीमान ने कहा कि राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। 3 से 4 जगहों पर खोदकर कैमरा डालकर चेक करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस काम में डॉग स्कॉट की मदद ली जा सकती है।