पीए कर रहे लाखों की घोषणाएं, कहां है सरकार और उनके अधिकारी?

भाजपा प्रवक्ता राकेश-उमेश बोले प्रदेश में अव्यवस्था-अराजकता

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

भारतीय जनता पार्टी भाजपा हिमाचल प्रदेश के राज्य प्रवक्ता राकेश शर्मा और उमेश दत्त ने कहा कि प्रदेश में अंधेर नगरी, चौपट राजा वाली स्थिति ही नज़र आ रही है। अधिकारियों के पीए ही लाखों रुपए घोषणाएं कर रहे हैं, तो ऐसे में भाजपा प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से पूछता चाहती है कि सरकार और उनके अधिकारी कंहा पर हैं?

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश शर्मा व उमेश दत्त ने सरकार को घेरते हुए कहा कि क्या प्रदेश में अराजकता व अव्यवस्था का यह सिस्टम आम लोगों के लिए हितकारी है? या इसी तरह से कांग्रेस सरकार के शासनकाल में आम लोगों को अधिकारियों के पीए व कुछ नेता ही बहलाते-फुसलाते रहेंगे, और सूचारू रूप से होने वाले कार्यों को भी कोई परिणाम देखने को नहीं मिलेगा।

उन्होंने इस मामले में सरकार की ओर से उचित कार्यवाही किए जाने की मांग उठाई है। साथ ही सरकार को अधिकारियों व कर्मचारियों को सही से आम जनता के कार्यों को तरजीह से किए जाने की भी बात रखी है। जिससे प्रदेश के आम लोगों को हर दिन मुश्किलों से न गुजरना पड़े। इसके साथ ही प्रदेश प्रवक्ता उमेश दत्त व राकेश शर्मा ने चंबा में हुए दर्दनाक हादसे पर पुलिस जवानों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए परिवारों के साथ हमेशा खड़े रहने की बात कही है।

यह भी पढ़ेंः नालागढ़ में दो सगे भाईयों को मौत के घाट उतारने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने प्रदेश सरकार से एक करोड़ रुपए का मुआवजा प्रति पुलिस जवान प्रदान किए जाने की बात रखी है। साथ ही भाजपा ने प्रदेश सरकार से जनजातिय व पहाड़ी क्षेत्रों की सड़कों में पैरापिट लगाने की मांग उठाई है। जिससे इस तरह की बड़ी दुर्घटनाओं को होने से रोका जा सकें। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द उचित कदम उठाए जाने की जरूरत है।

भाजपा प्रवक्ता उमेश दत्त व राकेश शर्मा ने कहा कि आवासीय आयुक्त (आरसी) पांगी के पीए को क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर 7.68 लाख रुपए देने की घोषणा कर रहे हैं। घोषणा करने से पहले उच्चाधिकारी से भी अनुमति नहीं ली। इतना ही नहीं इससे पहले भी प्रदेश में कई इस तरह के मामले हो रहे होंगे, हालांकि इस मामले में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अब आनन-फानन में कार्यवाही भी की जा रही है।

लेकिन सरकार आखिर कंहा है? और क्यों मौन है, इस तरह के मसलों पर भी चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे आम लोगों को झकझोर कर रख दिया है। प्रदेश प्रवक्ता उमेश दत्त व राकेश शर्मा ने प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री से ऐसे मामलों पर सख्त कदम उठाते हुए उचित कार्यवाही की बात रखी है। साथ ही कहा है कि भाजपा प्रदेश की वर्तमान सरकार से राज्य में इस तरह की अव्यवस्था व अराजकता कतई बर्दास्त नहीं करेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।