पंकज शर्मा। ज्वालामुखी
ज्वालामुखी के वार्ड नं 7 देहरा मार्ग आज दोपहर अचानक ही एक पुरातन पीपल का बड़ा हिस्सा सड़क के साथ एक पुरानी बिल्डिंग पर गिर गया जिस बजह से देहरा मार्ग पर आवाजाही बन्द हो गयी साथ ही पुरानी बिल्डिंग पर हिस्सा गिरने से एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि लॉक डाउन के कारण आवाजाही कम थी नही तो ज्यादा नुकसान हो सकता था साथ ही बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल भी खाली थी, इसलिए ज्यादा नुकसान होने से बच गया।
पेड़ का हिस्सा गिरने से बिजली की तारे भी क्षतिग्रस्त हो गयी है जिन्हें बिजली विभाग को सूचित कर ठीक करने की कोशिश की जा रही है। मौके पर ट्रैफिक पुलिस रवि दत्त ने सभी आवाजाही को बन्द किया और दोनों तरफ से मार्ग को बन्द करने की कवायद शुरू की ताकि कोई इसकी चपेट में न आए।
इसके साथ ही लोकनि बिभाग को भी सूचित किया गया है ताकि इस पेड़ के हिस्से को जल्द से जल्द उठाया जाए।
वार्ड वासी अजय कपूर ने बताया कि इस मार्ग पर बहुत आवहाजी रहती है पर लॉक डाउन की बजह से नुकसान नही हुआ, प्रसाशन जल्द से जल्द इस पेड़ के बारे में भी सोचे और मार्ग बहाल करे। मनोनीत सदस्य नगर परिषद आशुतोष कपूर ने बताया कि रिहायशी बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है, और बिजली की तारो में भी पेड़ का हिस्सा फंस गया है, सम्बंधित बिभाग को सूचित किया गया है जल्द स जल्द इसे हटाने की प्रक्रिया शुरू हो रही है।