पूजा शांडिल्य। ऊना
उपमंडल के तहत बीलीवाल गांव में तीन लोग बिना अनुमति और बिना किसी कर्फ्यू पास के नियमों का उल्लंघन करते हुए पंजाब के होशियारपुर से घर आ गए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही हरोली पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिका बालीवाल निवासी राजकुमार पुत्र हरभजन सिंह, शिंगारा पुत्र उत्तम चंद व ओंकार सिंह पुत्र योगराज बिना किसी कर्फ्यू पास एवं प्रशासनिक अनुमति के घर पहुंच गए।
ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरंभिक छानबीन करने के बाद तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 51 के तहत केस दर्ज कर लिया है। डीएसपी हरोली अनिल कुमार मेहता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।