भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध सरकार करें उचित कार्यवाही

कार्तिक। बैजनाथ

अराजपत्रित कर्मचारी महांसंघ राज्य के अध्यक्ष एनआर ठाकुर की भ्रष्टाचार के विरुध लिए गए संकल्प का स्वागत करता है। राज्य का समस्त कर्मचारी भ्रष्टाचार के विरुद्ध इस मुहिम में एक होकर लड़ने का संकल्प लिया हैं। यह शब्द अराजपत्रित कर्मचारी महांसंघ राज्य उपाध्यक्ष राजेंद्र भंगालिया ने पत्रकारों से कहे। उन्होंने कहा कि कर्मचारी ही नहीं सारी जनता भी भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ने को तैयार है क्योकि प्रधानमंत्री का भी संकल्प है कि भ्रष्टाचार को मिटाना है जिसके लिए उनके पद चिन्हों पर चलते हुए सभी कर्मचारी भ्रष्टाचार के विरुद्ध चौकीदार के रूप में कार्य करेगा, ताकि भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म किया जा सके।

भ्रष्टाचार स्वास्थ्य विभाग में ही नहीं हुआ है लोक निर्माण विभाग में भी कुछ अधिकारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं जिनकी कार्य प्रणाली सरकार की छवि को धूमिल कर रही है जिनके बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जो बहुत ही सरल स्वभाव व ईमानदार छवि के नेता हैं उनको इन भ्रष्ट अधिकारियों के बारे में शीघ्र ही बताया जायेगा। और इनके विरुद्ध शीघ्र ही धरने दिए जाएंगे, क्योंकि दिन प्रतिदिन विभाग की कोई न कोई खबर लगती रहती है । इस से विभाग की छवि भी और सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है और जनता के पैसे की भी बर्बादी हो रही है।

राजेन्द्र भंगलिया ने कहा कि अराजपत्रित कर्मचारी महांसंघ भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध सरकार से उचित कार्यवाही की मांग करता है। प्रदेश का समस्त कर्मचारी सरकार के साथ मुसीबत की इस घड़ी में चटान की तरह खड़ा है।