गुरुकुल स्कूल की दो छात्रओं ने पास की नीट परीक्षा

आरुषी भारद्वाज ने प्रदेश भर में 31वां स्थान किया हासिल

कार्तिक। बैजनाथ

नीट (राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा) में दयोल गांव की आरुषी भारद्वाज पुत्री सरवन कुमार भारद्वाज ने प्रदेश भर में 31वां स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आरुषि भारद्वाज की दसवीं तक की पढ़ाई माउंट कार्मेल स्कूल बैजनाथ में हुई, जबकि जमा दो की पढ़ाई गुरुकुल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ में की। आरुषी का कहना है कि उसका जीवन का उद्देश्य कार्डियोलोजिस्ट सर्जन बनना है। इसके लिए वह लगातार मेहनत कर रही है।

वहीं, इसी स्कूल की छात्रा पपरोला निवासी श्रेया शर्मा ने भी नीट का एग्जाम पास कर अपने स्कूल तथा परिवार का नाम रोशन किया है। श्रेया ने नर्सरी से जमा दो तक की पढ़ाई गुरुकुल सीसे स्कूल बैजनाथ से की है। स्कूल के प्रिंसिपल अरुण कपूर व समस्त स्टाफ ने दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि पर बधाई व शुभकामनाएं दी।