डॉक्टर्स की हड़ताल से मरीजाें काे झेलनी पड़ रही भारी परेशानी

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

पंजाब पे कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर्स की एनपीए यानी नाॅन प्रैक्टिसिंग अलाउंस को घटाकर 25 प्रतिशत से 20 प्रतिशत करने व बेसिक वेतन से डी-लिंक करने के खिलाफ पंजाब डॉक्टर्स की हड़ताल का बिलासपुर जिला के डॉक्टर्स ने भी समर्थन करते हुए दो घंटे का पैन डाउन स्ट्राइक किया है। हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के आह्वान पर क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के डॉक्टर्स ने भी सुबह 09:30 से 11:30 बजे तक पैन डाउन स्ट्राइक कर पंजाब डॉक्टर्स को अपना समर्थन दिया है।

वहीं, स्ट्राइक के दौरान अस्पताल परिसर में आने वाले मरीजों को भी खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा है और उन्हें इलाज के लिए डेढ़ से दो घंटों का इंतजार करना पड़ा। वहीं, अपनी ओपीडी से नदारद डॉक्टर्स के चलते ओपीडी के बाहर भी मरीजों की भीड़ देखने को मिली। वहीं, हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन बिलासपुर के जिलाध्यक्ष डॉक्टर सतीश शर्मा ने कहा कि उनकी स्ट्राइक पंजाब डॉक्टर्स के लिए है और जब तक पंजाब सरकार डॉक्टर्स की मांगों को पूरा नहीं करती, तब तक यह पैन डाउन स्ट्राइक जारी रहेगी। साथ ही डॉक्टर्स सतीश ने उम्मीद भी जताई है कि पंजाब सरकार कोरोना वारियर्स के रूप में अपनी ड्यूटी देने वाले डॉक्टर्स की मांगों को जरूर पूरा करेगी और एनपीए को बढ़ाकर 25 प्रतिशत या उससे अधिक करेगी।