सोलन में चिकित्सकों की पेन डाउन स्ट्राइक से मरीज बेहाल

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। सोलन

कोरोना काल में छठे वित्त पे कमीशन को लेकर सोलन जिला में चिकित्सकों ने अपनी दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक शुरू कर दी है। चिकित्सकों ने आज साढे 9 से साढे 11 बजे तक पेन डाउन स्ट्राइक की जिसके चलते आम मरीज पीस रहे है। व अस्पताल में कोरोना नियमों की खूब धज्जियां उड़ रही है। लम्बी – लम्बी कतारों में मरीज घंटो खडे रहे व अपनी बदनसीबी को कोसते रहे । इन दिनों एक और जहां कोरोना नियमों के चलते दो गज की दूरी व ज्यादा भीड़ इकट्ठा नहीं होनी चाहिए थी लेकिन सोलन अस्पताल में इसकी धज्जियां उडाई जा रही है।


क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक श्याम लाल वर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार के छठे वित्त कमीशन में चिकित्सकों के लिए कई खामियां है। यह वित्त कमीशन चिकित्सकों के फेवर में नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले उनका एनपीए 25 प्रतिशत था जो कि अब 20 प्रतिशत हो गया है।

वही दूर दूर से इलाज करवाने आए मरीजों ने बताया कि बड़ी मुश्किल से कोरोना महामारी के बाद वह अपना इलाज करवाने सोलन के अस्पताल में आये थे लेकिन चिकित्सकों के ना मिलने से उन्हें कई परेशानियों से दो चार होना पड रहा है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिग यहां खत्म है।