पुलिस ने जुआ खेलते 14 लोगों को किया गिरफ्तार

सुरेंदर सिंह सोनी। नालागढ़

  • न्यू नालागढ़ में स्थित क्रॉस होटल में चल रहा था जुए का कारोबार
  • पुलिस ने जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत किया मामला दर्ज
  • आरोपियों से 4,89,260 रुपए भी किए मौके से जप्त

सोमवार गुप्त सूचना के आधार पर नालागढ़ पुलिस ने देर रात को न्यू नालागढ़ स्थित क्रॉस होटल के कमरा नंबर 201 से 14 लोगों को जुआ खेलते दबोचा मिली जानकारी के अनुसार एसडीपीओ नालागढ़ और एसएचओ नालागढ़ को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि न्यू नालागढ़ में स्थित क्रॉस होटल के कमरा नंबर 201 में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ नालागढ़ व एसएचओ नालागढ़ ने मौके पर पहुंचकर होटल के कमरे में दबिश दी इस दौरान होटल के कमरे में 14 लोग मौजूद पाए गए। जोकि ताश के पत्तों के साथ पैसे लगाकर जुआ खेल रहे थे।

जिनमें बलविन्द्र सिंह पुत्र जरनेल सिंह निवासी गांव मिसेवाल तह0 आन्नदपुर साहब जिला रोपड पंजाब , सुरेश कुमार पुत्र अमी चन्द निवासी वार्ड न0 5 बद्दी तह0 बद्दी जिला सोलन , दलवीर सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी गांव माजरा डा0 बरुणा तह0 नालागढ जिला सोलन ,भुपिन्द्र सिंह पुत्र भगवान सिंह राणा निवासी वार्ड न0 3 नालागढ डा0 व तह0 नालागढ जिला सोलन ,जागीर सिंह पुत्र जैमल सिंह निवासी गांव चिकना डा0 मिसेवाल तह0 आन्नदपुर साहब जिला रोपड पंजाब , सुभाष चन्द पुत्र दोलत राम निवासी न्यू नालागढ डा0 व तह0 नालागढ जिला सोलन ,जसविन्द्र सिंह पुत्र निका राम निवासी गांव कशमीर पुर डा0 बरुणा तह0 नालागढ जिला सोलन ,प्रीतम चन्द पुत्र रमेश कुमार निवासी हरिपुर सन्डौली डा0 बद्दी तह0 नालागढ जिला सोलन , सुभाष चन्द पुत्र निरंजन सिंह निवासी चिकना मिसेवाल तह0 आन्नदपुर साहब जिला रोपड पंजाब, गुरवचन सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी गांव व डा0 बाटिंया तह0 नालागढ जिला सोलन ,राजेन्द्र सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी गांव व डा0 मन्धाला तह0 बद्दी जिला सोलन ,सुरेश कुमार पुत्र रामजी दास निवासी टिपरा डा0 बरोटीवाला तह0 बद्दी जिला सोलन ,राम स्वरुप पुत्र लक्ष्मण दास गांव व डा0 जोघों तह0 नालागढ जिला सोलन और अमनदीप पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी गांव व डा0 भाटियां तह0 नालागढ जिला सोलन क्रॉस होटल के कमरा नंबर 201 में इकट्ठे कुर्सियों और बिस्तर पर बैठे हुए थे।

 

इस दौरान मौके से लगभग 4,89,260 रुपए भी आरोपियों से बरामद किए गए जो कि उस समय आरोपियों द्वारा जुए में लगाए गए थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कैश को जप्त कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।


मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ नालागढ़ विवेक चहल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि नालागढ़ के क्रॉस होटल में कमरा नंबर 201 में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए एसएचओ नालागढ़ की अगुवाई में होटल पर छापा मारा गया। मौके पर 14 लोग पाए गए। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। वही मौके से पुलिस को लगभग 489260 रुपए भी मिले हैं और साथ ही ताश के पत्ते भी बरामद हुए जिस पर धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वह आगामी कार्रवाई की जा रही है।