मासूम को बचाने के लिए बढ़े मदद के हाथ

एसके शर्मा। हमीरपुर

बड़सर उपमंडल के गांव सिंघवीं की पिछले आठ माह से ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से जूझ रही पांच साल की नन्ही अंशिका के इलाज के लिए दानी सज्जनों ने मदद को हाथ बढाएं हैं। हाल ही में बड़सर विस क्षेत्र के विधायक इंद्रदत लखनपाल, सुजानपुर के विधायक राजेंद्र जार ने भी पीडि़त नन्हीं अंशिका के घर जाकर परिजनों से बातचीत की और जो यथासंभव सहायता हो सकती थी की है और भविष्य में भी सहयोग करने को कहा है। दोनों विधायकों ने सरकार से भी ब्रेन ट्यूमर से पीडि़त अंशिका की मदद करने की गुहार लगाई है।

वेेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही पांच साल की बच्ची

इसी कड़ी में बाबा बालक नाथ निस्वार्थ सेवा सोसायटी द्वारा एक कदम और शार्व एनजीओ के सहयोग से 13 हजार रुपए की सहायता राशि परिजनों को प्रदान की गई। इसके अलावा एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव रूबल ठाकुर ने युवाओं साथियों के द्वारा इक्टठा की गई 21 हजार की राशि को पीडि़ता के पिता अशोक कुमार प्रदान की है। सुजानपुर सेवा समिति द्वारा 11 हजार की राशि सहायता स्वरूप बैक के माध्यम से भेजी गई है। सुजानपुर सेवा समिति के अध्यक्ष विनोद मेहरा ने बताया अंशिका जो ब्रेन ट्यूमर से पीडि़त है और उसके परिवार की माली हालत सही नहीं है। उन्होंने इस समिति का गठन किया है जो बीते 2 वर्षों से कार्य कर रही है।

पीडि़त बालिका के पिता से फोन पर बात करके उनके बैंक अकाउंट में 11 हजार राशि ट्रांसफर की है। वहीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने पीडि़ता के घर जाकर उसका हाल चाल जाना व सरकार से हर संभव मदद करवाने का आश्वासन दिया है। अंशिका के पिता अशोक कुमार ने दानी सज्जनों का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि कोई दानी सज्जन सहायता करना चाहता है तो वह मेरी पत्नी नेहा शर्मा के खाता संख्या 55149603183 जो एसबीआई मैहरे शाखा में है। इसका आईएफएससी कोड एसबीआईएन 0050296 है। जबकि मोबाइल नंबर 85680 35568 पर संपर्क कर सकते हैं।